आखिर क्यों भेजा गया है अरनव गोस्वामी को जेल, जानिए क्या है सच्चाई
arnav-goswmi-arrested,republic-bharat-cheif-arrested |
आज 04/11/2020 को सुबह लगभग 8:00 बजे थे अरनव गोस्वामी के घर महाराष्ट्र
पुलिस आई हुई है और उसके बाद महाराष्ट्र पुलिस अरनव गोस्वामी को अपने साथ एक van में बिठा कर ले गई |
आखिर क्यों
अर्नब गोस्वामी को भेजा गया है जेल| अगर आपको नहीं पता कि अरुण गोस्वामी कौन
है तो आपको बता दें की मशहूर टीवी चैनल रिपब्लिक भारत के मालिक हैं अर्नब गोस्वामी और यह अपनी
डिबेट की वजह से
काफी ज्यादा फेमस है और इनका चैनल रिपब्लिक भारत भी बहुत ही ज्यादा फेमस है|
रिपब्लिक
भारत के न्यूज़ चैनल पर आज सुबह से यही खबर चल रही है आज सुबह ही रिपब्लिक भारत के
ओनर यानी अरनव गोस्वामी के घर पुलिस
आई और जैसे ही
अरनव गोस्वामी ने दरवाजा खोला वैसे ही पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को बाहर
निकालने की कोशिश की पर अर्नब गोस्वामी ने कहा कृपया सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन
रखें और फिर
महाराष्ट्र पुलिस की टीम और अरुण गोस्वामी दोनों अरनव गोस्वामी के घर में ही बैठकर
कुछ बातचीत की, अरनव गोस्वामी का कहना है उनके साथ हाथापाई भी की गई और उनको
जबरदस्ती खींचने की भी कोशिश की
गई|
arnav-goswmi-arrested,republic-bharat |
कुछ समय के
बाद अरुण गोस्वामी को उनके घर से बाहर ले आया गया और वहां पर रिपब्लिक भारत के कई
रिपोर्टर्स भी मौजूद थे जिन्होंने अपने रिपब्लिक भारत चैनल पर यह लाइव दिखाया अरनव गोस्वामी का कहना है कि उन्हें कुछ
भी समय नहीं दे गया और उन्हें डायरेक्ट ही पुलिस अपने साथ ले गई उन्हें एक गिलास
पानी पीने का भी मौका नहीं दिया गया|
अरनव गोस्वामी को कुछ समय बाद उनके घर से
एक वेन में बैठा कर पुलिस अपने साथ ले गई अर्नब गोस्वामी का
यह भी कहना है कि अरनव
गोस्वामी के साथ मारपीट भी
की गई पुलिस के अर्णव को जब पुलिस ले गई तो रिपब्लिक भारत के कुछ रिपोर्टर और अरनव गोस्वामी की पत्नी
उनके पीछे ही एक दूसरी गाड़ी से गई|
कुछ दूर जाने के बाद अरनव को उस गाड़ी से
उतारकर दूसरी गाड़ी में बैठा दिया गया उन्होंने कहा मुझे पानी पीने का भी मौका
नहीं दिया गया रिपोर्टर्स के पूछताछ के मुताबिक अरनव को 2018 के किसी suicide केस में ले जाया गया है अरनव गोस्वामी और
उनकी टीम रिपब्लिक भारत सरकार से
न्याय की मांग कर रही है |
No comments