अब आप भी घर बैठे अपडेट करवा सकते हैं अपना पता, जानिए कैसे
aadhar-card,aadhar-card-update
आधार कार्ड आपकी जिंदगी का वह जरूरी दस्तावेज है जिसके बिना बहुत से काम रुक जाते है अब चाहे वह आपके
स्कूल या कॉलेज का काम है या फिर आपको नया सिम लेना हो या फिर आपको कहीं नौकरी
ज्वाइन करनी हो और या फिर आपको कहीं खाता खुलवाना हर जगह आधार कार्ड जरूरी हो गया है ऐसे में यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपकी बहुत सारे काम रुक सकते हैं और यह सारे काम कराने के लिए आपको जरूरत
पड़ती है आधार कार्ड की|
अभी आपके पास आधार कार्ड है अभी और आधार कार्ड के डिटेल में कुछ गलती है तब भी
आपका काम रुक सकता है आधार कार्ड का कार्ड है जिसमें आपके घर का पता से लेकर आपका
नाम जन्मतिथि पिता का नाम ऐसी सभी जानकारियां मौजूद होती है आप इसे अपना पहचान
पत्र भी कह सकते हो क्योंकि यह आपके पहचान के बारे में सब कुछ बताता है|
ऐसे ही आधार कार्ड के डिटेल में आपका पता भी लिखा होता है पर यदि आप
कहीं एक जगह से दूसरे जगह जाते हैं और वहां स्थाई रूप से रहने लगते हैं तो आप का
पता बदल जाता है पर आधार कार्ड में यह पता पुराना ही रह जाता है ऐसे में आपको नया
काम या फिर उस जगह का कोई भी काम करने में काफी परेशानी होती है तो आज
आप यह जान लीजिए कि आप अपने घर बैठे कैसे अपने आधार कार्ड के एड्रेस को बदल सकते हो|
कैसे बदल सकते हो आधार कार्ड में आप अपना पता
https://ssup.uidai.gov.in/ssup/
आपको ऊपर दिए गए
लिंक पर क्लिक करना है और आप फिर सीधे ही UIDAI आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे इसके बाद आपको वहां पर पहले
ऑप्शन proceed to update
aadhar पर क्लिक करना होगा और फिर आपके पास एक दूसरा पेज खुलेगा और आपको उस समय अपने
आधार कार्ड का UIDAI नंबर डालना होगा और
उसके बाद वहां पर लिखे गए कोर्ट को उसके नीचे डालना होगा और फिर आपकी रजिस्टर्ड
मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी उस ओटीपी को
वहां पर लिख देना है और प्रोसीड पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे तो
वहां पर आपका नया एड्रेस पूछा जाएगा आप अपने नए ड्रेस को पूरी तरीके से भर दीजिए
और फिर आपको अपना एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा और अपलोड करने के कुछ दिन बाद आप अपना नया आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे|
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट है जरूरी
आपको अपडेट कराने
के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी और वह कुछ इस प्रकार से है
1. पासपोर्ट
2. बैंक स्टेटमेंट/
पासबुक
3. पोस्ट ऑफिस अकाउंट
स्टेटमेंट/ पासबुक
4. राशन कार्ड
5. वोटर आईडी कार्ड
6. ड्राइविंग लाइसेंस
7. सरकारी फोटो पहचान
पत्र/ पीएसयू द्वारा जारी सर्विस फोटो आईडेंटिटी कार्ड
8. बिजली का बिल( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
9. पानी का बिल( 3 महीने से अधिक नहीं होना चाहिए)
10.
टेलीफोन लैंडलाइन बिल( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
11.
प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद( एक से अधिक पुराना नहीं
होना चाहिए)
12.
क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट( 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए)
13.
इंश्योरेंस पॉलिसी
14.
लेटर हेड पर बैंक की ओर से जारी किए गए पत्र( ध्यान
रखें इस पत्र पर फोटो होना अनिवार्य है)
15.
रजिस्टर्ड कंपनी द्वारा लेटर हेड पर जारी किया गया
पत्र( इसमें भी फोटो होना अनिवार्य है)
16.
मनरेगा जॉब कार्ड
17.
शस्त्र लाइसेंस
18.
पेंश नर्स कार्ड
19.
स्वतंत्रता सेनानी कार्ड
20.
किसान पासबुक
21.
CGHC/ECHC CARD
22.
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी किया गया
पत्र जिस पर छात्र की फोटो लगी हो या फिर मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा
जारी किया गया फोटो पहचान पत्र इसमें छात्र का पता अंकित होना चाहिए
23.
सांसद या एमएलए या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा UIDAI के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर जारी किया गया पते का प्रमाण पत्र
No comments