अब भारतीय रेलवे में सफर करने के दौरान अपने सामान को लेकर ना करें कोई चिंता, अब रेलवे घर तक पहुंचाएगी आपका सामान
![]() |
railway,railway-luggege |
भारतीय रेलवे बहुत
पहले समय से हमारे सफर को आसान बनाने में मदद कर रहा है भारतीय रेलवे ने हमारे
लंबे सफर को तय करने में हमारी काफी मदद की है हमारे सफर को आसान बनाने के बाद
भारतीय रेलवे ने एक और अच्छा और नया कदम उठाया है, रेलवे अब आपके सामान को आपके घर से आपके ट्रेन तक पहुंचाएगा और ट्रेन से
उतरने के बाद आपके घर पर छोड़ेगा भी। भारतीय रेलवे का इस
कदम से कुछ लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा होने वाला है भारतीय रेलवे इस नई सुविधा का जल्द से जल्द शुरुआत करने वाली है।
भारतीय रेलवे अब
जल्द ही एक नई सुविधा का की शुरुआत करने जा रही है उससे आपको बहुत सी राहत मिलने
वाली है इस सुविधा मे भारतीय रेलवे आप को दूर का सफर तय कराने के साथ-साथ आपके
सामान को भी आपके घर तक पहुंचाएगी और तो और भारतीय रेलवे आपके सामान को आपके घर से
आपके रेलवे तक भी पहुंच आएगा पहली बार भारतीय रेलवे इस सुविधा बैग ऑन व्हील की शुरुआत करने जा
रही है।
शुरुआत में यह सेवा
नई दिल्ली, दिल्ली जं., हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय
रोहिल्ला, गाजियाबाद और
गुरुग्राम रेलवे स्टेशनों पर ही उपलब्ध होगी। इसमें सफर के बाद आपके सामान को
रेलवे आपके घर तक छोड़ देगी इसके लिए आपको रेलवे के ऐप के जरिए पहले से ही बुकिंग
करना पड़ेगा यदि आप रेलवे की ऐप के जरिए पहले से ही इस सुविधा की बुकिंग कर लेते हैं यात्रा के पहले रेलवे आपके सामान को आपकी
ट्रेन तक पहुंचाएगा और उसके बाद रेलवे आपके सामान को ट्रेन से आपके घर तक भी पहुंचाए
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अलग से पैसा देना होगा और आप इसे आसानी से
रेलवे ऐप के जरिए बुक कर पाएंगे ।
![]() |
railway,indian-railway |
कैसे कर पाएंगे ऐप से बुकिंग
इस सुविधा का उपयोग आपको रेलवे की एक ऐप द्वारा बुकिंग करके करनी होगी तभी आप
इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे बीओडब्ल्यू
ऐप के द्वारा बुकिंग करके आप इस सुविधा का लाभ
उठा पाएंगे यहां बीओडब्ल्यू ऐप
आपके फोन ANDROID और Ios दोनों
मैं ही चलेगा इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको आपके ANDROID या फिर Ios से पहले ही बुकिंग कर लेनी होगी।
आपको इस सुविधा यानी अपने सामान को घर
से रेलवे और रेलवे से अपने घर तक पहुंचाने के लिए इस ऐप को डाउनलोड करके इससे पहले
ही आवेदन कर लेना होगा उसके बाद रेलवे आपके सामान को सुरक्षित आपके घर से आपकी
रेलवे तक पहुंचाएगा और आपके रेलवे से आपके घर तक पहुचायेगा यह काम आपके दिए गए विवरण के अनुसार किया जाएगा।
![]() |
railway,railway-senior-citizen |
किन्हे इस सुविधा
से मिलेगी राहत
यात्रा में कुछ अकेले चलने वाले लोग और कुछ सीनियर सिटीजन और कुछ दिव्यांगजन
को अपने सामान को घर से रेलवे तक पहुंचाने में अथवा रेलवे से घर तक पहुंचाने में
काफी परेशानी होती है इस सुविधा के आने के बाद उन सभी को काफी ज्यादा राहत मिलेगी
जिससे इन्हें अपने सामान को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी यानी अब उनका सामान उनके घर से उनके रेलवे तक और उनके
रेलवे से उनके घर तक पहुंचा दिया जाएगा और इसके लिए उन्हें कुछ शुल्क देना पड़ेगा
No comments