अगर आप भी Google Chrome का करते हैँ use, तो तुरंत कर लो ये काम, नही तो हो सकते हो HACKING के सिकार
अगर आपके पास भी एक एंड्राइड फोन है और आप उसमें दुनिया का सबसे बड़ा सर्च
इंजन Google का यूज करते हैं
तो आप किसी न किसी
ब्राउज़र का उपयोग जरूर करते
होंगे और अगर आप ब्राउज़र का उपयोग भी करते हैं तो आपको Google के Chrome web browser के बारे में जरूर
पता होगा और आपने Google Chrome के Web browser का उपयोग भी किया होगा।
अगर आप Google के Chrome web browser का उपयोग करते हैं तो ऐसी संभावना भी है कि आप किसी के द्वारा हैकिंग का
शिकार भी हो सकते हैं कंपनी में अपने एक Google ब्लॉग पोस्ट के जरिए यह जानकारी लोगों को दी है अगर आप भी Google के Chrome web browser का इस्तेमाल करते
हैं तो आप इसे सबसे पहले अपडेट कर ले नहीं तो आप भी हैकिंग की शिकार हो सकते हैं।
hacking,chrome-hacking,chrome |
दरअसल कंपनी ने 19 अक्टूबर को Chrome web browser में कुछ खामियों का पता
लगाया था जिससे साइबर
अटैकर्स लोगों को या फिर आपको भी आसानी से अपना शिकार बना सकते है यानी हैक कर सकते हैं और इसी से बचाव के लिए Google ने अपने Chrome web browser एंड्राइड Chrome Windows, mac, linux कंप्यूटर के लिए
जारी किया है
Google ने जारी किया है सिक्योरिटी पैच
अगर आप भी Google Chrome ब्राउजर है तो
आपको भी यह बातें जानना बहुत जरूरी है कि आप किसी साइबर क्राइम द्वारा हैक किए जा सकते हैं उससे बचाव के लिए
आपको कुछ बातें जानना बहुत जरूरी तो सबसे पहले यदि
आप भी Google Chrome का उपयोग करते हैं तो अपने ब्राउज़र को अपडेट करले
यदि आपको नहीं पता कि आप Google Chrome को कैसे अपडेट कर सकते हैं तो आपको बता दें कि Google Chrome Web browser को अपडेट करना बहुत ही आसान है।
कंपनी ने
मैं Windows और linux यूजर के लिए Chrome का एक नया और अपडेट
वर्जन 86.0.4240.111
को जारी कर दिया है और Google Chrome यूजर्स को इसे जल्दी से जल्दी अपडेट कर लेना चाहिए जिन लोगों के पास उसका अपडेट वर्जन नहीं
है अगले कुछ दिनों में ही उनके लिए Google Chrome का अपडेट वर्जन भी
सभी के लिए जारी कर दिया जाएगा।
hacking,chrome-hacking,chrome |
कैसे करें Google Chrome Web browser को अपडेट
अगर आपको भी अभी तक
Google Chrome Web browser को अपडेट करना
नहीं आता तो बता दें कि इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा सबसे पहले आप
अपने फोन में Chrome web browser को ओपन करेंगे
उसके बाद Web browser में ही ऊपर की तरह
और दाहिने कोने में 3 डॉट्स दिखाई देंगे आपको उन 3 डॉट्स पर ही क्लिक कर देना है और इसके बाद आपको वहां पर एक हेल्प का ऑप्शन
मिलेगा तो आपको उस हेल्प सेक्शन में जाना है हेल्प सेक्शन के
बाद आपको about Google Chrome पर विजिट करना
होगा जैसे ही आप एक about Google Chrome पर क्लिक करेंगे
वैसे ही अपडेट शुरू हो जाएगा ब्राउज़र के अपडेट होने के बाद आपको Chrome web browser को फिर से
रीस्टार्ट करना होगा और बस इसी छोटे से विकल्प से अपने Google की Chrome web browser को आसानी से अपडेट कर सकेंगे।
No comments