loading...

कोरोना वायरस के वैक्सीन का टेस्ट हुआ पूरा, नए साल पर लोगों को मिल सकता है COVISHIELD का तोहफा

 

कोरोना वायरस के वैक्सीन का टेस्ट हुआ पूरा, नए साल पर लोगों को मिल सकता है COVISHIELD का तोहफा

 

corona-vaccine,corona-vaccine-update
corona-vaccine,corona-vaccine-update



जैसा की आप सब को पता है की कोरोना वायरस का खतरा अभी हमारे देश मे कितना ज्यदा है ऐसे मे एक बहुत हि अच्छा खबर सामने आया है भारत में कोरना वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच गया है. भारत में वैक्सीन विकसित कर रहे सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने इंडिया टुडे से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है।

 

पूनावाला का कहना है की, "हम अंतिम चरण में हैं. सभी 1600 वॉलिंटियर्स पर आवश्यक दर्जनों COVISHIELD वैक्सीन की टेस्टिंग की जा चुकी है. अब अगले 28 दिनों तक इसकी निगरानी की जाएगी।

 

corona-vaccine,corona-vaccine-update



ICMR ने क्लिनिकल ट्रायल की फीस दी है जबकि SII ने COVISHIELD के लिए अन्य खर्चों को फंड किया है. वर्तमान में, SII और ICMR देश भर में 15 विभिन्न केंद्रों पर COVISHIELD के चरण 2/3 का ​​परीक्षण कर रहे हैं. इसने 31 अक्टूबर 2020 को सभी 1600 वॉलिंटियर्स का नामांकन पूरा कर लिया गया है।

 

वर्तमान में यूके में बने टीके का परीक्षण यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और यूएसए में बड़ी प्रभावकारिता के साथ किया जा रहा है. परीक्षणों के आशाजनक परिणाम अब तक विश्वास दिलाते हैं कि COVISHIELD कोरोना वायरस का स्थायी समाधान हो सकता है. COVISHIELD भारत में मानव परीक्षण में अब तक का सबसे उन्नत वैक्सीन है।

चरण 2/3 परीक्षण के परिणामों के आधार पर, ICMR की मदद से SII भारत के लिए इस उत्पाद की शुरुआती उपलब्धता सुनिश्चत करेगा. SII ने लगातार अपने शोध और विनिर्माण कौशल को साबित किया है. यह साझेदारी कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए हमारा योगदान है।

No comments

Search This Blog