मशहूर T.V. एक्टर आसिफ बसरा ने किया Sucide, क्या है वजह
![]() |
aashif-basara-commited-sucide |
आशिफ बसरा एक एक्टर थे जिन्होंने काफी सारी हिट फिल्मों में भी काम किया है पर आज आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आसिफ बसरा जो कि एक मशहूर फिल्म अभिनेता है वह अब हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने अपने आप को फांसी के फंदे से लगाकर आत्महत्या कर ली आसिफ बसरा पिछले कुछ दिनों से मैक्लोडगंज में किराए के एक मकान में रहते थे
और वहां पर वह अपने एक विदेशी महिला मित्र के साथ रहते थे जानकारी के मुताबिक उन्होंने मैक्लोडगंज में ही एक रोड पर जिसका नाम जोगीवाड़ा है उसके पास ही एक कैफे के पास आत्महत्या की है वहां के कुछ स्थानीय लोगों के मुताबिक आसिफ बसरा गुरुवार के दिन अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर निकले हुए थे
और वहां से वापस अपने घर आने के बाद उन्होंने अपने कुत्ते को ठहराने वाले रस्सी से ही अपने आप को फांसी के फंदे और मौत के हवाले कर दिया यानी उन्होंने कुत्ते के रस्सी से ही फांसी लगा ली वैसे तो अभी उनके आत्महत्या का असली कारण सामने नहीं आया है परंतु कुछ लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में थे और इस मामले में पुलिस छानबीन करना शुरू कर चुकी है
कौन सी हिट फिल्में दी थी आसिफ बसरा ने
जब भी मेट, लम्हा, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, एक विलन जैसी हिट फिल्में आसिफ बसरा कर चुके हैं
फिलहाल उनके जाने का दुख देश में उनके सभी चाहने वाले को है पर अभी उनके आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है और इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करना शुरू कर चुकी है उम्मीद यही है कि उनके आत्महत्या का कारण जल्द से जल्द सामने आ जाए इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत के केस का अभी तक कोई सही निर्णय नहीं निकला कि उन्होंने किस वजह से आत्महत्या की थी
No comments