अब किसी का birthday wish करने के लिए आपको 12:00 बजे तक जगने की जरूरत नहीं | सोते सोते ही करें मैसेज
![]() |
WhatsApp-message-scheduling |
अगर आपको भी अपने दोस्तों का बर्थडे विश करने के लिए रात 12:00 बजे तक जगना पड़ता है और रात में 12:00 बजे ही उनको मैसेज करना पड़ता है। तो आज हम आपके परेशानियों का समाधान लेकर आ गए हैं अब आपको किसी को मैसेज करने के लिए रात 12:00 बजे तक जगने की जरूरत नहीं आप इस मैसेज को सोते सोते ही कर सकते हैं।
यानी अब आपको अपनी नींद खराब करने की कोई जरूरत नहीं यदि आप सो रहे होंगे फिर भी आपका फोन आपके दोस्त को बर्थडे विश कर देगा और यहां तक कि जो लिखकर आप भेजना चाहते हैं वह भी आपका फोन कर देगा।
अब अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि यह कैसे होगा तो हम आपको यह चीज जरूर बताएंगे कि आप रात को सोते सोते ही अपने दोस्त को बर्थडे कैसे विश कर सकते हैं या फिर अपने दोस्त को happy birthday कैसे बोल सकते हैं।
![]() |
WhatsApp-message-scheduling |
बिना जगे कैसे विश करें रात 12:00 बजे अपने दोस्त को बर्थडे
अगर आप भी अपने दोस्त को बिना जगह बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना जगी रात 12:00 बजे सोते सोते हैं अपने दोस्त को हैप्पी बर्थडे बोल सकती हो और इसके लिए आपको अपनी नींद खराब करने की कोई जरूरत नहीं है यानी आप अपने नींद में ही अपने दोस्त को मैसेज कर दोगे और लिख दोगे happy birthday to you my best friend या अपना कोई और मनचाहा मैसेज
आपको रात 12:00 बजे मैसेज भेजने के लिए अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसे एप्लीकेशन का नाम है
SKEDit
आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन के नाम पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
![]() |
WhatsApp-message-scheduling |
इसे डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा जैसा फोटो में दिख रहा है।
अब आपको इसे skip कर देना है और आगे व्हाट्सएप के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे अब इसमें से जो एप्लीकेशन आपके पास है जैसे व्हाट्सएप बिजनेस या फिर व्हाट्सएप आपको उस ऐप पर क्लिक कर देना है।
![]() |
WhatsApp-message-scheduling |
अब यहां से आपको उस आदमी का नंबर या नाम सेलेक्ट कर लेना है जिसके पास आपको वह मैसेज भेजना है।
उसके बाद आपको मैसेज लिख लेना है जो आप भेजना चाहते हो और वहीं से आपको समय तथा तारीख भी सेलेक्ट कर लेना है।
और इस मैसेज को शेड्यूल कर देना है अब यह मैसेज अपने सेट किए गए समय पर और उस आदमी के पास पहुंच जाएगी।
ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके पास पहुंच सकते हैं
No comments