NETFLIX सबके लिए हो रहा है फ्री, जानिए कब और कैसे उठा पाएंगे इसका फायदा
![]() |
netflix-free-on-5th-and-6th-december |
वैसे तो आप सभी लोगों को OTT प्लेटफॉर्म्स के बारे में पता ही होगा हमारे यहां बहुत से OTT प्लेटफॉर्म पहले से ही मौजूद हैं जैसे Amazon prime, zee5, NETFLIX,ALT Balaji, ऐसे ही और बहुत सारे प्लेटफॉर्म्स मौजूद है।
इन प्लेटफॉर्म्स पर बहुत सारे फिल्म्स और बहुत सारे वेब सीरीज अपलोड किए जाते हैं जिससे आप इन प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं पर इन प्लेटफॉर्म्स के वीडियोस को देखने के लिए आपको इनकी मेंबरशिप खरीदनी पड़ती है जिनकी कीमत ₹99 से ₹799 तक भी हो सकती है।
और इन्हीं में से एक प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स भी है और इसका सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भी आपको कुछ ₹199 से लेकर ₹799 तक देने पड़ते हैं और तभी आप उन प्लेटफॉर्म्स की वीडियोस को देख पाते हैं।
पर हाल ही में नेटफ्लिक्स ने यह बताया है कि वह नेटफ्लिक्स की इस सेवा को फ्री करने जा रही है
![]() |
netflix-free-on-5th-and-6th-december |
कब से और कैसे मिलेगा हमें इसका लाभ
NETFLIX ने यह बताया कि वह भारत के सभी यूजर्स के लिए जो NETFLIX के सब्सक्रिप्शन को ले रखे हैं या फिर उसके सब्सक्रिप्शन को नहीं ले रखे हैं दिसंबर 5 और 6 तारीख को यह सेवा फ्री कर रही है
यानी अब कोई भी नेटफ्लिक्स को दिसंबर 5 और 6 तारीख को फ्री में देख पाएगा चाहे उसने NETFLIX सब्सक्रिप्शन को खरीदा हो या फिर उसके सब्सक्रिप्शन को ना खरीदा हो।
आप कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ
NETFLIX के इस ऑफर का लाभ आप बड़ी ही आसान तरीके से उठा सकते हैं आपको इसके लिए नेटफ्लिक्स की वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन में साइन अप करना है और उसके बाद बड़ी ही आसानी से आप दिसंबर 5 और 6 को NETFLIX के सभी वीडियोस वेब सीरीज फिल्म्स को देख पाएंगे वह भी बिल्कुल फ्री में।
No comments