PUB G को भारत में लांच करने की अनुमति नहीं | जाने क्या कहना है भारत सरकार का
आपको बता दें की कुछ समय पहले भारत में बहुत सारे चाइनीज ऐप्स को बंद कर दिया गया था और उसमें से कुछ बड़े-बड़े एप्स भी थे जिसमें कुछ बड़े ऐप्स जैसे pubg mobile, tik Tok भी शामिल था इन एप्स को बैन किया गया था और इसका कारण भारत सरकार ने भारत की सिक्योरिटी को बताया था भारत सरकार के कहना था कि यह एप्स अपने यूजर्स का डाटा चाइनीस सरकार को देती है।
लेकिन कुछ समय पहले से ही भारत में pubg की वापसी की खबरें लगातार सामने आ रही थी PUB G ने यह कहा था कि भारत में PUB G बहुत जल्द आने वाला है।
और यह सुनकर PUB G यूजर्स बहुत ही खुश भी हुए थे क्योंकि बेन होने के पहले भारत में पब्जी इस कदर फैला हुआ था कि लगभग बहुत सारे लोग पब्जी को खेलना पसंद करते थे और आज भी बहुत सारे लोग पब्जी को खेल रहे हैं बेन होने के बावजूद।
लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें भारत सरकार ने कहा है की PUB G को भारत में वापस लाने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
क्यों नहीं हो रहा pub g भारत में अनबन
PUB G को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत में दोबारा लांच करने की अनुमति नहींं दी।
यानी भारत में PUB G अब वापस नहीं आ रहा है क्योंकि भारत में PUB G को वापस आने की अनुमति (meit y) द्वारा नहीं दी गई थी इसलिए भारत में अब तक PUB G वापस नहीं आ रहा है।
भारत सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा अनुमति ना मिलने के कारण PUB G अब भारत ने वापस नहीं आ रहा है क्योंकि उनके द्वारा PUB G को भारत में दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी गई है
No comments