loading...

निकिता मर्डरहरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता को गोली मारकर हत्या

 



nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder




26 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई निकिता के परिवार यह भी कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी तौफीक के खिलाफ 2018 में भी एफ आई आर दर्ज कराया था और यह सिर्फ एक छीना झपटी का मामला था और बाद में इन दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी

 

 सोमवार के दिन बल्लभगढ़ में एक लड़की को जिसका नाम निकिता था दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई और  फिर  किडनैपिंग में नाकामी के बाद उन्होंने उस लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी सबसे पहले एक लड़का, छात्रा  यानी निकिता को अगवा करने की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मार दी फिलहाल अभी तक पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने यह काम सिर्फ 20 घंटे में किया है लेकिन दूसरा आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है

 

निकिता का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है निकिता के परिवार में गम के साथ-साथ गुस्सा और आक्रोश भी भरा हुआ है वह सभी लोग धरने पर बैठे हैं और अपनी निकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, निकिता के परिवार का यह भी कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है निकिता के परिवार ने 2018 में मुख्य आरोपी तोफिक के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराया था और यहफ आई आर उन्होंने सिर्फ छीना झपटी के मामले के लिए कराया था और बाद में इन दोनों के परिवार में सुलह भी ले ली गई थी

 

लेकिन   निकिता के पिता जी का यह कहना है कि इस घटना को भी अंजाम उन्हीं लोगों ने दिया है जिसके खिलाफ उन्होंने 2018 में एफ आई आर दर्ज कराई थी यानी जिस तौफीक के खिलाफ उन्होंने 2018 में छीना झपटी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है 


nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder



 

निकिता के परिवार को कर रहे हैं सजा की मांग

 

  उनके परिवार में दुख के साथ साथ आक्रोश और गुस्सा भी भरा हुआ है निकिता के परिवार का कहना है कि जिस तरह से उनकी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई ठीक उसी तरह से आरोपियों को भी गोली मारकर हत्या कर दी जाए जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं  कर दिया जाता तब तक वह निकिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

 

 क्या था निकिता मर्डर का पूरा मामला

 

  निकिता तोमर सोमवार के दिन बल्लभगढ़ के  एक कॉलेज (अग्रवाल कॉलेज)  मैं एग्जाम देने आई थी निकिता बीकॉम कर रही थी और यह उनका फाइनल ईयर का एग्जाम था पर जैसे ही वह एग्जाम देकर बाहर  आई  तो एक सफेद रंग की I 20 कार में से एक लड़का निकलकर उस लड़की को जबरदस्ती अगवा करने की और अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा।

 

 पर निकिता के नकारने के बाद उसने अपने पास से एक बंदूक निकाली  और निकिता वहां मौजूद एक और लड़की के पीछे छिपने की कोशिश करने लगी पर फिर उसने निकिता को खींच लिया और उसे गोली मार दी और आरोपी अपने सफेद रंग की I20 कार में बैठकर फरार हो गए।

 

और निकिता के परिवार का यह कहना है कि 2018 में उन्होंने जिस आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी उसी ने उनकी बेटी निकिता की हत्या की है फिलहाल पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को  हिरासत में ले लिया है।

  



निकिता मर्डर, हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता को गोली मारकर हत्या

निकिता मर्डरहरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता को गोली मारकर हत्या

 



nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder




26 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई निकिता के परिवार यह भी कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी तौफीक के खिलाफ 2018 में भी एफ आई आर दर्ज कराया था और यह सिर्फ एक छीना झपटी का मामला था और बाद में इन दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी

 

 सोमवार के दिन बल्लभगढ़ में एक लड़की को जिसका नाम निकिता था दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई और  फिर  किडनैपिंग में नाकामी के बाद उन्होंने उस लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी सबसे पहले एक लड़का, छात्रा  यानी निकिता को अगवा करने की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मार दी फिलहाल अभी तक पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने यह काम सिर्फ 20 घंटे में किया है लेकिन दूसरा आरोपी अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है

 

निकिता का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है निकिता के परिवार में गम के साथ-साथ गुस्सा और आक्रोश भी भरा हुआ है वह सभी लोग धरने पर बैठे हैं और अपनी निकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, निकिता के परिवार का यह भी कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है निकिता के परिवार ने 2018 में मुख्य आरोपी तोफिक के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराया था और यहफ आई आर उन्होंने सिर्फ छीना झपटी के मामले के लिए कराया था और बाद में इन दोनों के परिवार में सुलह भी ले ली गई थी

 

लेकिन   निकिता के पिता जी का यह कहना है कि इस घटना को भी अंजाम उन्हीं लोगों ने दिया है जिसके खिलाफ उन्होंने 2018 में एफ आई आर दर्ज कराई थी यानी जिस तौफीक के खिलाफ उन्होंने 2018 में छीना झपटी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी उसी ने इस घटना को अंजाम दिया है 


nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder



 

निकिता के परिवार को कर रहे हैं सजा की मांग

 

  उनके परिवार में दुख के साथ साथ आक्रोश और गुस्सा भी भरा हुआ है निकिता के परिवार का कहना है कि जिस तरह से उनकी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई ठीक उसी तरह से आरोपियों को भी गोली मारकर हत्या कर दी जाए जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं  कर दिया जाता तब तक वह निकिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे

 

 क्या था निकिता मर्डर का पूरा मामला

 

  निकिता तोमर सोमवार के दिन बल्लभगढ़ के  एक कॉलेज (अग्रवाल कॉलेज)  मैं एग्जाम देने आई थी निकिता बीकॉम कर रही थी और यह उनका फाइनल ईयर का एग्जाम था पर जैसे ही वह एग्जाम देकर बाहर  आई  तो एक सफेद रंग की I 20 कार में से एक लड़का निकलकर उस लड़की को जबरदस्ती अगवा करने की और अपनी गाड़ी में बैठाने की कोशिश करने लगा।

 

 पर निकिता के नकारने के बाद उसने अपने पास से एक बंदूक निकाली  और निकिता वहां मौजूद एक और लड़की के पीछे छिपने की कोशिश करने लगी पर फिर उसने निकिता को खींच लिया और उसे गोली मार दी और आरोपी अपने सफेद रंग की I20 कार में बैठकर फरार हो गए।

 

और निकिता के परिवार का यह कहना है कि 2018 में उन्होंने जिस आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी उसी ने उनकी बेटी निकिता की हत्या की है फिलहाल पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को  हिरासत में ले लिया है।

  



No comments

Search This Blog