निकिता मर्डर, हरियाणा के बल्लभगढ़ में निकिता को गोली मारकर हत्या
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder |
26 अक्टूबर 2020 दिन सोमवार को हरियाणा के
बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई निकिता के परिवार
यह भी कह रहे हैं कि मुख्य आरोपी तौफीक के खिलाफ 2018 में भी एफ आई आर दर्ज कराया था और यह सिर्फ एक छीना झपटी का
मामला था और बाद में इन दोनों पक्षों के बीच सुलह भी हो गई थी।
सोमवार के दिन बल्लभगढ़ में एक लड़की को जिसका नाम
निकिता था दिनदहाड़े किडनैप करने की कोशिश की गई और फिर किडनैपिंग में नाकामी के बाद उन्होंने उस लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी सबसे
पहले एक लड़का, छात्रा यानी
निकिता को अगवा करने की कोशिश की और उसके विरोध करने पर उन्होंने उसे गोली मार दी। फिलहाल अभी तक पुलिस ने उनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस
ने यह काम सिर्फ 20 घंटे में किया है लेकिन दूसरा आरोपी
अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है
निकिता का परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है निकिता के परिवार में गम के साथ-साथ गुस्सा और आक्रोश भी
भरा हुआ है वह सभी लोग धरने पर बैठे हैं और अपनी निकिता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, निकिता के परिवार का यह भी कहना है कि यह लव जिहाद का मामला
है निकिता के परिवार ने 2018 में मुख्य आरोपी तोफिक के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कराया था
और यह एफ आई आर उन्होंने सिर्फ
छीना झपटी के मामले के लिए कराया था और बाद में इन दोनों के परिवार में सुलह भी ले
ली गई थी।
लेकिन निकिता के पिता जी का यह कहना
है कि इस घटना को भी अंजाम उन्हीं लोगों ने दिया है जिसके खिलाफ उन्होंने 2018
में एफ आई आर दर्ज कराई थी यानी जिस तौफीक के खिलाफ उन्होंने 2018
में छीना झपटी के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी उसी ने इस घटना को
अंजाम दिया है।
nikita-tomar,nikita,nikita-tomar-murder |
निकिता के परिवार को कर रहे हैं सजा की मांग
उनके परिवार में
दुख के साथ साथ आक्रोश और गुस्सा भी भरा हुआ है निकिता के परिवार का कहना है कि
जिस तरह से उनकी बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी गई ठीक उसी तरह से आरोपियों को भी
गोली मारकर हत्या कर दी जाए जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं कर दिया जाता तब तक वह निकिता का अंतिम संस्कार नहीं
करेंगे।
क्या था निकिता मर्डर का पूरा मामला
निकिता तोमर सोमवार के दिन बल्लभगढ़ के एक कॉलेज (अग्रवाल कॉलेज) मैं एग्जाम देने आई
थी निकिता बीकॉम कर रही थी और यह उनका फाइनल ईयर का एग्जाम था पर जैसे ही वह
एग्जाम देकर बाहर आई तो एक सफेद रंग की I 20 कार में से एक लड़का निकलकर उस लड़की को जबरदस्ती अगवा करने की और अपनी गाड़ी
में बैठाने की कोशिश करने लगा।
पर निकिता के नकारने के बाद उसने अपने पास से एक बंदूक निकाली और निकिता वहां मौजूद एक और लड़की के पीछे छिपने की कोशिश करने लगी पर फिर
उसने निकिता को खींच लिया और उसे गोली मार दी और आरोपी अपने सफेद रंग की I20 कार में बैठकर फरार हो गए।
और निकिता के
परिवार का यह कहना है कि 2018 में उन्होंने जिस आरोपी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई
थी उसी ने उनकी बेटी निकिता की हत्या की है फिलहाल पुलिस ने 20 घंटे के अंदर ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया
है।
No comments