loading...

सर्दियों में अपने होठों को फटने से कैसे बचाएं | जानिए क्या है इसके उपाय

lips, lips problems, winter lips problems


 सर्दियों के समय में अक्सर लोगों के हॉट फटने लगते हैं और ऐसा होने की वजह से लोग बहुत सारी अलग-अलग चीजों का प्रयोग करते हैं ताकि उनके होंठ ना फटे।

 लेकिन बहुत सारे लोगों को बहुत सारी चीजों का उपयोग करने के बाद भी उनको बेहतर परिणाम नहीं मिल पाता है।

सर्दियों में बहती हवाओं और सर्दी और बढ़ते हुए प्रदूषण का असर हमारे शरीर पर भी पड़ता है और इन सब का असर हमारे होठों पर भी बहुत ज्यादा पड़ता है जिसकी वजह से हमारे होठ फट जाते हैं और इससे आपके होठों में दर्द भी हो सकता है।

फिलहाल फोटो के फटने के बहुत सारे कारण भी हो सकते हैं फिलहाल सर्दी बढ़ती ठंड कभी इस पर असर होता है लेकिन आपका होंठ कई कारणों की वजह से फट सकता है।

lips, lips problems, winter lips problems


जैसे कि यदि आपको किसी तरह की एलर्जी होती है तब भी इसका असर आपके होठों पर पड़ता है और आपका होंठ फट सकता है या फिर किसी मेडिकल रीजन की वजह से भी आपका होंठ फट सकता है,यदि आपके शरीर में विटामिन बी की कमी है तब भी इसका असर आपके होठों पर होता है और आपके होंठ फट सकते हैं, और यदि आपके शरीर में विटामिन ए की अधिकता है तब भी आपके होंठ फट सकते हैं।

और इन्हीं का समाधान आज हम आपको बताने वाले हैं कि सर्दियों में या फिर किसी भी प्रकार से आपके होंठ फटने पर आप क्या घरेलू उपाय कर सकते हैं ताकि आपके होंठ ना फटे।

 इन घरेलू उपायों को करके आप अपने होठों को और ज्यादा मुलायम बना सकते हैं और फटने से बचा सकते हैं।

 होठ फटने से बचाने के क्या है घरेलू उपाय

 1.हम सर्दियों में अक्सर पानी पीना कम कर देते हैं जबकि हमें ऐसा नहीं करना चाहिए हमें अपने शरीर को हाइड्रेटेड रखना चाहिए यानी हमें अपने शरीर को पानी से भरपूर रखना चाहिए।

lips, lips problems, winter lips problems


 तो सर्दी में रोज पानी का सेवन अधिक से अधिक करें इससे आपका शरीर भी हाइड्रेटेड रहेगा और रोज पानी पीने का है सर आपके त्वचा और होठों पर भी पड़ेगा और यह आपके होठों को फटने से भी बचाएगा।

2. यदि आपके घर में शहद है तो आपको अपने होठों को फटने से बचाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है आप रोज अपने होठों पर शहद लगाएं इससे आपके होंठ काफी ज्यादा मुलायम रहेंगे और यह हटेंगे भी नहीं।

lips, lips problems, winter lips problems


 शहद हमारे लिए और हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा कारगर होता है शहद में हीलिंग पावर काफी ज्यादा होती है जिससे शायद आपके होठों को फटने से बचाता है यानी आपको अपने होठों पर रोज शहद लगाना चाहिए जिससे आपके होंठ फटने से बच सकें।

lips, lips problems, winter lips problems


 3.अपने होठों को फटने से बचाने के लिए इस घरेलू नुस्खे में एक ऐसा ही नुस्खा है यदि आपके पास भी गुलाब जल और ग्लिसरीन है तो आपको अपने होठों की चिंता नहीं करनी चाहिए आपको अपने होठों पर गुलाब जल और ग्लिसरीन को लगाना चाहिए गुलाब जल और ग्लिसरीन का पेस्ट बनाकर अपने होठों पर इस्तेमाल करें जिससे आपके होंठ नहीं फटेंगे।

lips, lips problems, winter lips problems


यदि आप भी अपने फटे हुए होठों से परेशान हैं और अपने फटे हुए होठों को ठीक करना चाहते हैं और यदि आपके घर में भी सरसों का तेल है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप रात को सोने से पहले अपने नाभि में सरसों का तेल लगाएं ऐसा करने से आपके होंठ भी दूसरों की तरह मुलायम रहेंगे और आपके होंठ फटेंगे भी नहीं।

सर्दियों में अपने होठों को फटने से कैसे बचाएं | जानिए क्या है इसके उपाय

मशहूर यूट्यूब पर आशीष चंचलानी भी अब जा रहे हैं बिग बॉस में | जानिए क्या कहना है आशीष का


Ashish chanchlani in Bigg boss, Ashish chanchlani going to Bigg boss


वैसे तो आप मैं से लगभग सभी को आशीष चंचलानी के बारे में पता ही होगा क्योंकि वह अपने वीडियो से लगभग सभी को हंसाते आ रहे हैं और वह भी पिछले काफी समय से और अगर आपको नहीं पता कि आशीष चंचलानी कौन है।

तो हम आपको बता देते हैं कि आशीष चंचलानी एक मशहूर यूट्यूब पर है और यह पिछले कई सालों से यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं उनके फैंस भी इनसे काफी ज्यादा प्यार करते हैं और उनकी हर वीडियो पर वैसा ही प्यार बरसाते हैं।

Ashish chanchlani in Bigg boss, Ashish chanchlani going to Bigg boss


आशीष चंचलानी के यूट्यूब चैनल पर लगभग 23M सब्सक्राइबर्स है जोकि इनके आने वाले सभी वीडियोस को देखते हैं।

लेकिन हाल ही में आशीष चंचलानी ने एक बहुत अलग सी न्यूज़ दी है उन्होंने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि अब वह भी बिग बॉस में जा रहे हैं

क्या कहा आशीष चंचलानी ने बिग बॉस के बारे में

फिलहाल हम आपको बता दें कि आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों में ही एक पोस्ट लिखते हुए या बताया कि वह बिग बॉस में जा रहे हैं आप नीचे पड़ सकते हैं कि आखिर आशीष चंचलानी ने बिग बॉस में जाने के लिए क्या कहा

Ashish chanchlani in Bigg boss, Ashish chanchlani going to Bigg boss


उन्होंने कहा big boss I am coming baby यह बात उन्होंने अपने ट्विटर और अपने इंस्टाग्राम दोनों ही हैंडल पर बताया।

कब जा रहे हैं आशीष चंचलानी बिग बॉस में

फिलहाल अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि आशीष चंचलानी बिग बॉस में कब जाने वाले हैं तो आपको बता दें कि यह बात अभी साफ नहीं है कि आखिर आशीष चंचलानी बिग बॉस में कब जाएंगे उन्होंने अभी तक अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम हैंडल पर सिर्फ इतना ही बताया है कि वह बिग बॉस में जाने वाले हैं

Ashish chanchlani in Bigg boss, Ashish chanchlani going to Bigg boss


फिलहाल उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी इस बात को कहा और उसके बाद एक और पोस्ट के जरिए उन्होंने कुछ ऐसा लिखा

इसे देखने के बाद आप कह सकते हैं कि शायद आशीष चंचलानी एक नई वीडियो की तैयारी में भी लगे हुए हैं और हो सकता है अगले साल जनवरी में उनका एक नया वीडियो भी देखने को मिले।

मशहूर यूट्यूब पर आशीष चंचलानी भी अब जा रहे हैं बिग बॉस में | जानिए क्या कहना है आशीष का

 PUB G को भारत में लांच करने की अनुमति नहीं | जाने क्या कहना है भारत सरकार का

pubg-unban-news


आपको बता दें की कुछ समय पहले भारत में बहुत सारे चाइनीज ऐप्स को बंद कर दिया गया था और उसमें से कुछ बड़े-बड़े एप्स भी थे जिसमें कुछ बड़े ऐप्स जैसे pubg mobile, tik Tok भी शामिल था इन एप्स को बैन किया गया था और इसका कारण भारत सरकार ने भारत की सिक्योरिटी को बताया था भारत सरकार के कहना था कि यह एप्स अपने यूजर्स का डाटा चाइनीस सरकार को देती है।

लेकिन कुछ समय पहले से ही भारत में pubg की वापसी की खबरें लगातार सामने आ रही थी  PUB G ने यह कहा था कि भारत में PUB G  बहुत जल्द आने वाला है।

और यह सुनकर PUB G  यूजर्स बहुत ही खुश भी हुए थे क्योंकि बेन होने के पहले भारत में पब्जी इस कदर फैला हुआ था कि लगभग बहुत सारे लोग पब्जी को खेलना पसंद करते थे और आज भी बहुत सारे लोग पब्जी को खेल रहे हैं बेन होने के बावजूद।

लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें भारत सरकार ने कहा है की PUB G को भारत में वापस लाने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी।
pubg-unban-news



क्यों नहीं हो रहा pub g भारत में अनबन


 PUB G को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा भारत में दोबारा लांच करने की अनुमति नहींं दी।

यानी भारत में PUB G  अब वापस नहीं आ रहा है क्योंकि भारत में PUB G  को वापस आने की अनुमति (meit y) द्वारा नहीं दी गई थी इसलिए भारत में अब तक PUB G  वापस नहीं आ रहा है।

भारत सरकार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा अनुमति ना मिलने के कारण PUB G  अब भारत ने वापस नहीं आ रहा है क्योंकि उनके द्वारा PUB G  को भारत में दोबारा लॉन्च करने की अनुमति नहीं दी गई है

PUB G को भारत में लांच करने की अनुमति नहीं | जाने क्या कहना है भारत सरकार का

आज लगेगा इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण | जाने कब और कहां कहां दिखेगा और क्या होगा इसका भारत पर असर

last solar escape of the year



आज के दिन यानी 14 दिसंबर को इस साल का सबसे आखरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है फिलहाल सूर्य ग्रहण के बारे में तो आप सभी को पता ही होगा।

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है पर आज के दिन यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है फिलहाल कुछ ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं माना जाता है और इसका असर लोगों पर भी पड़ता है ज्योतिषियों के अनुसार वह सूर्य ग्रहण को ग्रह नक्षत्रों से जोड़ते हैं पर वही वैज्ञानिकों का अपना ही कहना होता है।

फिलहाल आज यानी 14 दिसंबर को इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है और इस सूर्य ग्रहण की क्या असर हो सकते हैं और यह कहां कहां दिखाई देगा और यह कब दिखाई देगा आपके मन में यह प्रश्न तो उठ ही रहे होंगे तो आइए हम आपको बताते हैं कि यह कब कहा दिखेगा और क्या होगा इसका असर।
last solar escape of the year



कहां कहां दिखेगा यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण।


आपको बता दें किस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जो कि 14 दिसंबर 2020 को यानी कि आज लगने वाला है भारत में तो नहीं दिखाई देगा पर यह भारत के अलावा कुछ देशों जैसे दक्षिणी अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में इसे देखा जाएगा।

जानू यह बात तो साफ है कि सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ ही समय दिखाई देगा जो कि आज लगने वाला है यानी यह सूर्य ग्रहण भारत में तो नहीं दिखाई देगा।

कब दिखाई देगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण।


फिलहाल या जाने के बाद की साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ हिस्सों जैसे दक्षिण अमेरिका साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर में ही दिखेगा अब आपके मन में यह प्रश्न होगा कि यह सूर्य ग्रहण कब दिखाई देगा और कब से कब तक रहेगा।
last solar escape of the year



तो हम आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण लगभग 5 घंटे के आसपास का होगा।

और इस साल का यह अंतिम सूर्य ग्रहण लगभग 7:03 से शुरू होगा और यह सूर्य ग्रहण लगभग 12:23 पर खत्म होगा और इसके बीच में लगभग सूर्य ग्रहण 5 घंटे तक रहेगा।

भारत और लोगों पर इस सूर्य ग्रहण का क्या असर होगा।


अब आपके मन में यह प्रश्न भी उठी ही रहा होगा कि भारत के लोगों और भारत पर साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का क्या असर हो सकता है।

तो हम आपको बता दें कि ज्योतिषियों के कथन अनुसार कुछ राशियों पर इसका असर अवश्य पड़ सकता है कुछ राज्यों पर अच्छा और कुछ राज्यों पर इसका बुरा असर भी देखने को मिल सकता है।

फिलहाल यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा या नहीं साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में तो नजर नहीं आएगा तो भारत में सूर्य ग्रहण की वजह से कोई पाबंदी नहीं है।

आज लगेगा इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण | जाने कब और कहां कहां दिखेगा और क्या होगा इसका भारत पर असर

अपने 2GB के वीडियो को सिर्फ 50MB के फाइल में बदले | जानिए कैसे

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress


यदि आपके पास भी एक स्मार्टफोन है तो आपने भी कभी ना कभी कुछ फोटो जरूर खींची होंगी या फिर आपने कभी ना कभी कुछ वीडियोस भी जरूर बनाई होंगी ऐसे में फोन के कैमरे द्वारा बनाई गई वीडियो किस साइज बहुत बड़ी हो जाती है इन वीडियोस की साइज लगभग 1GB या फिर 2GB तक भी पहुंच जाती है।

और यदि आप इन वीडियोस को कहीं किसी के पास भेजना चाहते हैं तो आप नहीं भेज पाते हैं या फिर आपको भेजने में बहुत कठिनाई होती है क्योंकि इतना बड़ा फाइल भेजना काफी मुश्किल होता है और बहुत जगह पर इतनी बड़ी फाइल भेजना सपोर्ट भी नहीं करता है।

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress



 और इन फाइल्स को भेजने के लिए आपको बहुत सारा इंटरनेट खर्च करना पड़ता है तो आइए आज जानते हैं कि कैसे आप किसी भी बड़े से बड़े साइज वाले डाटा वीडियोस फोटोस को काफी कम साइज में बदल सकते हैं।

तो यदि आपके पास भी ऐसे ही बड़े बड़े साइज के डाटा या फिर वीडियो या फिर कोई और फाइलें हैं तो इस को कम करने के लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जो कि आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा और जिसका लिंक यहां नीचे भी दे दिया जाएगा जिस पर क्लिक कर आप इस ऐप को डाउनलोड कर पाएंगे।

कैसे करें अपने वीडियो की साइट छोटी

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress


 इस ऐप का नाम है video compress आप इस ऐप के नाम पर क्लिक करके सीधे ही इस ऐप के पास पहुंच सकते हैं और इस ऐप को अपने फोन में प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं।

 ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको ऐप को खोल लेना है और चालू कर लेना है यह आपसे आपके डाटा की परमिशन भी मांग सकता है तो आपको उसे allow कर देना है।

अब आगे बढ़ने पर आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा जैसा कि नीचे दिए गए फोटो में दिख रहा है।

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress



यहां से आपको अपने एक फाइल में जाकर किसी भी वीडियो या फिर फोटो को चुन लेना है आप जिस की साइज को छोटा करना चाहते हैं।

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress



अब यहां पर आपको एक compress video का option दिख जाएगा आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

video-compress,file-compression, file-size-reduce
video-compress



अब आगे बढ़ जाने के बाद यहां पर आपको बहुत सारे साइज और बहुत सारे प्रकार के क्वालिटी भी दिखाई देंगी आप जिस क्वालिटी और जिस साइज में इस वीडियो को या फिर इस फोटो या डाटा को बदलना चाहते हैं आप उसका चयन करके उस पर क्लिक कर सकते हैं।

 और आपके क्लिक करने के तुरंत बाद ही यह कुछ बड़ी साइज से छोटी साइज में बदलने लग जाएगा और थोड़े समय के बाद ही यह आपकी चुनी गई साइज के अनुसार बदल जाएगा और आपके गैलरी में सेव भी हो जाएगा।

यदि आपके पास भी कोई न्यूज़ है तो आप नीचे दिए गए बटन पर हमें भेज सकते हैं।





अपने 2GB के वीडियो को सिर्फ 50MB के फाइल में बदले | जानिए कैसे

whatsapp की इन tricks के बारे में आप भी नहीं जानते, अगर WhatsApp चलाते हो तो जान लो यह 3 tricks

WhatsApp-tricks, top-3-WhatsApp-tricks



आज के समय में लगभग सभी लोगों के फोन में कुछ एप्लीकेशंस जरूर होती है और उन्हीं में से एक एप्लीकेशन व्हाट्सएप भी लगभग सभी लोगों के पास जरूर होती हैं और अगर आप भी व्हाट्सएप चलाते हो और व्हाट्सएप पर किसी से बातें करते हो या फिर इसका यूज करते हो तो आज आपको कुछ बातें व्हाट्सएप के बारे में जान लेनी चाहिए जो आपके कामों को बहुत आसान कर सकती हैं।


व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पांच ट्रिक जो आज आप जानोगे वह शायद ही आपको पहले से पता हो क्योंकि यह trick जानने के बाद आपके बहुत सारे काम आसान हो जाएंगे और जो चीजें आप व्हाट्सएप पर पहले नहीं कर पाते थे वह भी आप अब कर पाओगे।

1. अगर आप व्हाट्सएप का यूज करते हो तो आप व्हाट्सएप के स्टेटस को तो जरूर ही देखते होंगे और व्हाट्सएप के बहुत से स्टेटस आप कई बार बहुत देर तक देखना चाहते हो पर वह स्टेटस कुछ ही समय के बाद बंद हो जाता है इससे आपको बार-बार वहस्टे खोलकर देखना पड़ता है।
WhatsApp-tricks, top-3-WhatsApp-tricks



तो आज हम आपको बता दें की व्हाट्सएप के स्टेटस को देर तक देखने के लिए भी एक जुगाड़ है यदि आपको व्हाट्सएप के स्टेटस को काफी देर तक देखना है तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप के स्टेटस को खोलने के बाद उस पर अपनी तीन उंगलियों से क्लिक कर देना है और क्लिक करके उसे छोड़ देना है इससे आप व्हाट्सएप के किसी भी स्टेटस को जितना देर तक चाहे उतना देर तक देख सकते हैं।

2.अब अगर आप व्हाट्सएप पर किसी एक मैसेज को अपने व्हाट्सएप के सभी कांटेक्ट के पास या व्हाट्सएप के सभी लोगों के पास एक ही बार में भेजना चाहते हो तो नहीं भेज पाते हो क्योंकि व्हाट्सएप पर अब ज्यादा से ज्यादा 5 लोगों को ही एक बार में आप किसी मैसेज को भेज सकते हो।
WhatsApp-tricks, top-3-WhatsApp-tricks



तो ऐसे में आपको व्हाट्सएप के कोने में दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक कर देना है और उसके बाद वहां से एक न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करके उन सभी लोगों को उसमें जोड़ लेना है जिसे आप एक साथ मैसेज करना चाहते हैं।
यह आपके पास एक ग्रुप की तरह सो होगा पर उनके पास यह ऐसा नहीं होगा और जो मैसेज आप इसमें भेजेंगे वह सभी के पास एक ही बार में पहुंच जाएगा।

3. अब अगर आप भी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजते हैं और आप चाहते हैं कि आपके मैसेज को और आपने बहुत सारे मैसेज भेज दिए हैं या फिर आपको बहुत सारे मैसेज किसी व्यक्ति से आ गए हैं और अगर आप चाहते हैं कि हम उसके सारे मैसेज को एक साथ पढ़े हैं या फिर उसने पहला मैसेज क्या किया था उसे पढ़ें।
WhatsApp-tricks, top-3-WhatsApp-tricks



तो इसके लिए आपको व्हाट्सएप के 3 डॉट्स पर जाकर के वहां पर export chat पर क्लिक करना होगा ऐसे में आपके पास उसके द्वारा किए गए मैसेज और आपके द्वारा किए गए मैसेज की एक PDF आपके पास डाउनलोड हो जाएगी

यह भी पढ़ें


अपना न्यूज़ भेजें
WhatsApp-tricks, top-3-WhatsApp-tricks



whatsapp की इन tricks के बारे में आप भी नहीं जानते, अगर WhatsApp चलाते हो तो जान लो यह 3 tricks

इस दिन लगने वाला है इस साल का अंतिम ग्रहण, जाने कब लगेगा और क्या होगा भारत पर इसका असर

last-Solar-Eclipse-of-2020


वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि ग्रहण एक खगोलीय घटना है और ग्रहण के कुछ प्रकार जैसे सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण है कुछ ज्योतिषियों का कहना होता है कि ग्रहण शुभ नहीं होते हैं इसका असर हमारे राशियों पर भी पड़ता है।

फिलहाल हम आपको यह बता दें कि इस साल साल का अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है और यह सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को होगा

यदि आपको नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं कि 14 दिसंबर 2020 के सूर्य ग्रहण लगने से पहले इसी साल 30 नवंबर 2020 को चंद्रग्रहण भी लगा था।

last-Solar-Eclipse-of-2020


कुछ ज्योतिषियों द्वारा बताए गए कथनों के अनुसार साल का यह अंतिम सूर्य ग्रहण जो कि 14 दिसंबर 2020 को लगने वाला है यह अंतिम सूर्य ग्रहण काफी महत्वपूर्ण है।

और उन्हीं के कथन अनुसार इस सूर्य ग्रहण से जो कि 14 दिसंबर 2020 को लगने वाला है लोगों के राशियों में भी कुछ प्रभाव पड़ सकते हैं।

यह सूर्य ग्रहण जो कि इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण होगा और यह 14 दिसंबर 2020 को लगेगा आपको बता दें कि यह सूर्य ग्रहण साउथ अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ ही हिस्सों में दिखाई देगा।

ज्योतिषियों के कहने के अनुसार भले ही यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में ना दिखाई दे पर इसका असर हमारे राशियों पर पड़ सकता है।

last-Solar-Eclipse-of-2020


इस साल का सबसे अंतिम सूर्य ग्रहण जो कि 14 दिसंबर 2020 को लगने वाला है वह शाम को 7:03 पर शुरू होगा। और रात 12:00 बज कर 23:00 मिनट पर खत्म होगा यानी रात 12:23 यानी 15 दिसंबर 2020 को।

यानी 7:03 पर शुरू होने के बाद 12:23 पर खत्म होने के बीच में लगभग 5 घंटे तक सूर्य ग्रहण लगा रहेगा।

भारत पर क्या होगा इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का असर

फिलहाल तो यह साल का अंतिम सूर्य ग्रहण दुनिया के कुछ ही हिस्सों में जैसे दक्षिणी अमेरिका, साउथ अफ्रीका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखेगा

यानी यह भारत में नहीं दिखाई पड़ेगा तो भारत में साल का अंतिम सूर्य ग्रहण ना दिखाने देने की वजह से किसी भी कार्य के लिए कोई भी पाबंदी नहीं होगी।



इस दिन लगने वाला है इस साल का अंतिम ग्रहण, जाने कब लगेगा और क्या होगा भारत पर इसका असर

बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस हुई कोरोना पॉजिटिव | जानिए कौन है वो

kirti-sanon-covid-positive,kirt-sanon-corona-positive


कोरोनावायरस का कहर इस तरह छाया हुआ है किलो इससे बहुत ज्यादा परेशान है और यह भारत के साथ-साथ कई अन्य बड़े देशों में भी इसका खतरा अभी मैं डरा रहा है।

फिलहाल अभी कुछ समय पहले से कोरोनावायरस के वैक्सीन बन जाने की खबरें सामने आ रही हैं

पर अभी वैक्सीन को आने में अभी काफी समय बाकी है ऐसे में हमें सतर्क रहना चाहिए।

                  

                यहां ऊपर बटन से अपना न्यूज भेजे

और कोरोनावायरस का यह कहर बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स को भी अपनी चपेट में लिए जा रहा है कुछ समय पहले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को भी और उनके परिवार को भी कोरोनावायरस पॉजिटिव हुआ था।


और अब ऐसे ही एक बड़ी एक्ट्रेस जिनका नाम कृति सनान है

उन्हें भी कोरोनावायरस के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है और कोरोनावायरस ने इन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया है आपको बता दें कि हाल ही में वरुण धवन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी।

kirti-sanon-covid-positive,kirt-sanon-corona-positive


फिलहाल जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक हमें कुरौना वायरस से बच कर रहना होगा और हमें कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा जैसे कि

1. दिन में साबुन से लगातार कई बार हाथ धोना

2. लोगों से उचित दूरी बना कर रखना 

3. और सैनिटाइजर का उपयोग करना

4. मास्क लगाना

तो आप इन सभी नियमों का पालन करते रहें और कोरोनावायरस सुरक्षित रहें।


और यदि आपके पास किसी चीज से रिलेटेड कोई भी न्यूज़ है तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने न्यूज़ को हमें भेज सकते हैं








बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस हुई कोरोनावायरस पॉजिटिव | जानिए कौन है वो

अब किसी का birthday wish करने के लिए आपको 12:00 बजे तक जगने की जरूरत नहीं | सोते सोते ही करें मैसेज

WhatsApp-message-scheduling, send-message-during-sleeping
WhatsApp-message-scheduling



अगर आपको भी अपने दोस्तों का बर्थडे विश करने के लिए रात 12:00 बजे तक जगना पड़ता है और रात में 12:00 बजे ही उनको मैसेज करना पड़ता है। तो आज हम आपके परेशानियों का समाधान लेकर आ गए हैं अब आपको किसी को मैसेज करने के लिए रात 12:00 बजे तक जगने की जरूरत नहीं आप इस मैसेज को सोते सोते ही कर सकते हैं।

यानी अब आपको अपनी नींद खराब करने की कोई जरूरत नहीं यदि आप सो रहे होंगे फिर भी आपका फोन आपके दोस्त को बर्थडे विश कर देगा और यहां तक कि जो लिखकर आप भेजना चाहते हैं वह भी आपका फोन कर देगा।

अब अगर आप भी यही जानना चाहते हैं कि यह कैसे होगा तो हम आपको यह चीज जरूर बताएंगे कि आप रात को सोते सोते ही अपने दोस्त को बर्थडे कैसे विश कर सकते हैं या फिर अपने दोस्त को happy birthday कैसे बोल सकते हैं।

WhatsApp-message-scheduling, send-message-during-sleeping
WhatsApp-message-scheduling



बिना जगे कैसे विश करें रात 12:00 बजे अपने दोस्त को बर्थडे


अगर आप भी अपने दोस्त को बिना जगह बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना जगी रात 12:00 बजे सोते सोते हैं अपने दोस्त को हैप्पी बर्थडे बोल सकती हो और इसके लिए आपको अपनी नींद खराब करने की कोई जरूरत नहीं है यानी आप अपने नींद में ही अपने दोस्त को मैसेज कर दोगे और लिख दोगे happy birthday to you my best friend या अपना कोई और मनचाहा मैसेज


आपको रात 12:00 बजे मैसेज भेजने के लिए अपने फोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी जिसे एप्लीकेशन का नाम है

SKEDit


आप ऊपर दिए गए एप्लीकेशन के नाम पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
WhatsApp-message-scheduling, send-message-during-sleeping
WhatsApp-message-scheduling



इसे डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ ऐसा दिखेगा जैसा  फोटो में दिख रहा है।


अब आपको इसे skip कर देना है और आगे व्हाट्सएप के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे अब इसमें से जो एप्लीकेशन आपके पास है जैसे व्हाट्सएप बिजनेस या फिर व्हाट्सएप आपको उस ऐप पर क्लिक कर देना है।
WhatsApp-message-scheduling, send-message-during-sleeping
WhatsApp-message-scheduling



अब यहां से आपको उस आदमी का नंबर या नाम सेलेक्ट कर लेना है जिसके पास आपको वह मैसेज भेजना है।

उसके बाद आपको मैसेज लिख लेना है जो आप भेजना चाहते हो और वहीं से आपको समय तथा तारीख भी सेलेक्ट कर लेना है।

और इस मैसेज को शेड्यूल कर देना है अब यह मैसेज अपने सेट किए गए समय पर और उस आदमी के पास पहुंच जाएगी।

ऐप डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डायरेक्ट आपके पास पहुंच सकते हैं


download-sketit-app





अब किसी का birthday wish करने के लिए आपको 12:00 बजे तक जगने की जरूरत नहीं | सोते सोते ही करें मैसेज

आज से सभी भारतीयों के लिए NETFLIX हो गया है फ्री, जाने कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ


Netflix-free-for-2-days, Netflix-free
Netflix-free-for-2-days



वैसे तो आप सभी को ऐसे प्लेटफार्म इसके बारे में पता ही होगा जिस पर बहुत सारे वीडियोस और वेब सीरीज एस आया करते हैं इनमें से कुछ पॉपुलर वेब सीरीज जैसे मिर्जापुर, scam 1992, भी शामिल है और ऐसे वेब सीरीज एक और मूवीस OTT प्लेटफार्म पर आया करते हैं।

अगर आपको OTT प्लेटफॉर्म्स के बारे में नहीं पता तो बता दे कि यह से प्लेटफार्म से जिस पर मूवीज वेब सीरीज और कुछ ऐसे ही और वीडियोस भी अपलोड किए जाते हैं जिसको देखने के लिए आपको कुछ पैसे देना पड़ता है यह पैसा ₹99 से लेकर ₹799 तक हो सकता है।

 ऐसे ही कुछ OTT प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Netflix, Amazon prime video, ALT Balaji जैसे एप्स शामिल है और इन पर भी ऐसी ही वेब सीरीज और मूवीज को डाला जाता है,जिन को देखने के लिए आपको उनका प्रीमियम वर्जन खरीदना पड़ता है और उसके लिए आपको कुछ पैसा देना पड़ता है।

और उसी में से एक प्लेटफार्म या फिर कह लो एक ऐप NETFLIX भी है और आप इस पर भी वही सारी चीजें देख सकते हैं।

पर हाल ही में NETFLIX द्वारा यह बताया गया है कि NETFLIX सभी भारतीयों के लिए आप फ्री होने वाला है अगर आप भी NETFLIX पर कुछ वीडियो या फिर वेब सीरीज देखना चाहते हैं वह भी बिल्कुल फ्री में तो यह अब आपके लिए आसान हो गया है।


Netflix free for 2 days, Netflix free,
Netflix-free-for-2-days



क्योंकि NETFLIX ने 2 दिन के लिए जानी आज और कल के लिए अपने सभी भारतीय यूजर्स के लिए 2 दिन का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया है।

कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ

यदि आप भी NETFLIX के 2 दिन के सब्सक्रिप्शन को फ्री में लेना चाहते हैं और उसके वेब सीरीज इस और मूवीस को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं यह बहुत ही आसान कार्य है।

इसके लिए आपको बस NETFLIX के ऐप को अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है,


और फिर उस पर जाकर आपको साइन अप कर लेना है,


आपको वहां एक-दो दिन के फ्री का ऑप्शन भी मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करके अपने 2 दिन के सब्सक्रिप्शन को फ्री में ले सकते हैं और NETFLIX को 2 दिन के लिए बिल्कुल फ्री देख सकते हैं।

आज से सभी भारतीयों के लिए NETFLIX हो गया है फ्री, जाने कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ

Search This Blog